
Giridih : मधुबन के पारसनाथ पहाड़ पर वंदना करने चढ़े 67 वर्षीय जैन तीर्थयात्री भंवरलाल एच मेहता की मौत सोमवार की सुबह हार्टअटैक के कारण हो गयी. भंवरलाल महाराष्ट्र के पुणे शहर के रहने वाले थे. बीते रविवार को गिरिडीह की जैन तीर्थ नगरी मधुबन पहुंचे थे.
सोमवार सुबह भंवरलाल मेहता अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ठंड में पैदल पारसनाथ पहाड़ पर चढ़कर चैपड़ाकुंड स्थित मंदिर में वंदना कर रहे थे. वंदना करने के दौरान अचानक तेज दर्द उठा. कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही उनकी मौत हो गयी.
इसे भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ‘अलर्ट मोड’ में, सीटों को लेकर एनडीए में मच सकता है घमासान


पारसनाथ पहाड़ में स्वास्थ्य सेवा की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं




घटना की जानकारी मधुबन के तेरहपंथी कोठी प्रबंधन को मिलने के बाद कोठी प्रबंधन के सुमन सिन्हा कई लोगों के साथ पहाड़ पर चढ़े और शव को नीचे उतारा. जान लें कि ठंड में अक्सर जैन तीर्थ यात्रियों की मौत की वजह हार्टअटैक ही रही है.
मधुबन में लगातार होते विकास कामों के बाद भी पारसनाथ पहाड़ में स्वास्थ्य सेवा की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है 10 दिन पहले ही पहाड़ पर वंदना कर गये एक युवा तीर्थ यात्री की मौत भी हो गयी थी.
इसे भी पढ़ें: #Congress के 25 नेता दिखा रहे सीएम रघुवर दास के खिलाफ चुनाव लड़ने में रुचि