
Giridih : जिले के गांवा थाना पुलिस पर गांवा थाना क्षेत्र के चरकी गांव की महिला मुन्नी देवी ने आरोप लगाया है. महिला ने कहा कि उन्होनें अपने पति पप्पू साव के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और दुसरी शादी करने का आरोप लगाकर केस दर्ज किया. दो सप्ताह बीतने के बाद भी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रही है.
महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसपर मायके से पैसे लाने का दबाब बनाया है. वहीं उसके किसी अन्य महिला से शादी भी कर ली है. महिला का आरोप है कि पहले तो पुलिस ने केस दर्ज करने से मना कर दिया, काफी मेहनत के बाद थाना प्रभारी केस दर्ज करने के लिए माने. पर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रही है.
इसे भी पढ़ें:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक, 4 कांग्रेसी गिरफ्तार


पीड़िता इस बीच सोमवार को एसपी से मिलने पहुंची और आवेदन देकर आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पीड़िता मुन्नी देवी ने आरोप लगाते हुए कहा कि आठ साल पहले चरकी गांव निवासी पप्पू साव के साथ उसकी शादी हुई थी. उसकी दो बेटी भी है. जबकि पती दूसरी शादी कर चूका है. और पैसे लाने का दबाव बना रहा है. उसे घर से भी निकाल दिया गया है. केस दर्ज होने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.




इसे भी पढ़ें:झारखंड : फिर से अपनी ही सरकार के खिलाफ कांग्रेस विधायकों में रोष, विधायक दल की बैठक में निकाली भड़ास