
Giridih : मुफ्फसिल थाना इलाके के अम्बातांड गांव में बड़कीरानी (32) की हत्या उसके पति महालाल मरांडी ने कर दी. घटना गुरुवार देर रात की है. हत्या के बाद से महालाल फरार है. दोनों के पांच बच्चे हैं. दोनों बच्चों के साथ सोये थे. किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था.
इसे भी पढ़ें-सीएम का काफिला रोकने की कोशिश करने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार
शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. मृतका के परिजनों ने बताया कि सोहराय में भी आरोपी पति ने पत्नी की हत्या का प्रयास किया था. शुक्रवार की सुबह मुफ्फसिल थाना की पुलिस मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.