
Giridih: भाजपा से निलंबित नुपुर शर्मा व नवीन कुमार जिंदल के समर्थन में हिंदू संगठन कूद गया है. इसी क्रम में विहिप और बजरंग दल के रितेश पांडेय और सीताराम के नेत्तृव में गुरुवार को राष्ट्रपति के नाम एनडीसी सुदेश कुमार को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में नेताओं ने कहा कि एक साजिश के तहत उपद्रवियों द्वारा पथराव कर देश के माहौल को अशांत करने की कोशिश की जा रही है.
रांची में 10 जून को हुई हिंसा का किसी सेक्यूलर दल के नेताओं ने विरोध तक नहीं किया. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने उपद्रवियों का समर्थन किया और रांची पुलिस को ही गलती ठहरा दिया.


राष्ट्रपति के नाम सौपें गए ज्ञापन में हिंदू संगठनों के नेताओं ने उपद्रवियों को चिन्हित कर जिलाबदर करने की मांग की. ज्ञापन सौंपने वालों में कुंदन केसरी, अजय रजक, सुरेश रजक, राम बाबू गुप्ता, पंकज कंधवे, रविशंकर पांडेय समेत हिंदू संगठन के कई कार्यकर्ता शामिल थे.


इसे भी पढें:नक्सली संगठन में भर्ती के लिए मुहिम चलाने वाला PLFI एरिया कमांडर गजरा गिरफ्तार