
Giridih : युवती ने पड़ोसी दुकानदार और उसकी पत्नी पर मारपीट का आरोप लगाया है. जिसके खिलाफ शहर के गांधी चौक नगर थाना में मामला दर्ज कराया गया है. पीड़िता के आवेदन के आधार पर नगर थाना पुलिस ने थाना कांड संख्या 156/2021 दर्ज कर जांच में जुट गयी है.
पीड़िता ने दुकानदार मनीष शर्मा और पत्नी कंचन शर्मा पर मारपीट और अपशब्दों का प्रयोग करने आरोप लगाते हुए कहा कि पीड़िता चिकित्सक से अपने बच्चे को दिखाकर जब दुकान पर पहुंची. वो जर्जर छत्त की मरम्मति करा रही थी. इसी मनीष शर्मा व उनकी पत्नी कंचन शर्मा ने काम बंद कराने की बात कही.
विरोध करने पर मनीष शर्मा व उसकी पत्नी कंचन ने पीड़िता के साथ मारपीट की. पीड़िता ने आरोपी मनीष शर्मा पर अपने साथ छेड़खानी करने का भी आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें :अगले 6 सालों में तीसरी क्लास तक के बच्चों को निपुण भारत योजना के जरिये गणित में बनाया जायेगा काबिल