
Giridih : सदर प्रखंड के नक्सल प्रभावित जसपुर में रविवार को झामुमो अध्यक्ष संजय सिंह ने दो करोड़ 11 लाख के लागत से प्रस्तावित सड़क योजना का शिलान्यास किया.

इसे भी पढ़ें : अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर धरने पर बैठे नवजोत सिंह सिद्धू, लगाई आरोपों की झड़ी
दो करोड़ 11 लाख की राशि से बनने वाले इस सड़क से जसपुर और चुगंलो-करमाटांड के 15 हजार से अधिक की आबादी को लाभ होगा. साथ ही जिला मुख्यालय से सदर प्रखंड के तीन गांवों की कनेक्टिविटी भी दुरुस्त होगी.
इधर योजना का शिलान्यास झामुमो नेता ने शिलापट्ट में नारियल फोड़ कर किया. मौके पर इलाके की महिलाओं ने झामुमो नेताओं का स्वागत भी संथाली पंरपरा के अनुसार किया. शिलान्यास के बाद झामुमो नेता ने ग्रामीणों के बीच कहा कि हेमंत सरकार का प्रयास है कि गिरिडीह के हर वैसे जिलों में सड़क और पुलों का निर्माण किया जाय जहां आवागमन की सुविधा नहीं है.
इसे भी पढ़ें : RU : मास्टर्स में एडमिशन के लिए खुला चांसलर पोर्टल, 12 दिसंबर तक लें एडमिशन
शिलान्यास के दौरान झामुमो नेता प्रधान मुर्मू, दिलीप रजक, गोपाल शर्मा, रॉकी सिंह, सतीश कुमार, मनोज पांडेय, रमेश बक्सी, अनवर अंसारी, ठाकुर दास, बड़की देवी, राजू तूरी समेत कई झामुमो नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.
Slide content
Slide content