
Giridih : धनवार थाना पुलिस ने मंगलवार शाम गुप्त सूचना के आधार पर नकली शराब बनाने के सामान के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. मामले की जानकारी के लिए धनवार थाना प्रभारी से संपर्क किया गया, लेकिन थाना प्रभारी का नंबर नॉट रिचेबल आ रहा था. सूत्रों की माने तो पुलिस ने एक बोलेरो को भी जब्त किया है.
पुलिस ने धनवार के रंजीत साव को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. गुप्त सूचना के आधार पर धनवार पुलिस ने थाना क्षेत्र के ओरवाटांड के समीप इस बोलेरो वाहन को रोका.
जहां बोलेरो से नकली शराब बनाने के सारे समानों के साथ कई ब्रांडेड कंपनियों के रैपर, ढक्कन, मनोग्राम को भी बरामद किया.
इसे भी पढ़ें:नन्हे हत्याकांड : प्रिंस खान के फार्म हाउस से पुलिस ने शूटर सहित 7 को किया गिरफ्तार