
Giridih : गांवा थाना क्षेत्र के पटना गांव निवासी इंजीनियर 35 वर्षीय वीरेन्द्र शर्मा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. बता दें कि मृतक ओड़िशा के एक कंपनी में कार्यरत था. शव शुक्रवार शाव उसके घर पहुंचा है. जानकारी के अनुसार गांवा निवासी वीरेन्द्र शर्मा ओड़िशा के मनीगुझडी में एक नीजि कंपनी में कार्यरत थे, और वो वहां अकेले रहता था. मंगलवार की देर रात मृतक वीरेन्द्र ने फोन पर पत्नी और बच्चों से बातचीत की. इस दौरान मृतक ने पत्नी को बच्चों के साथ ओडिशा आने को अकहा.
मृतक की पत्नी देवरी स्थित अपने मायके में रह रही थी. बताया जा रहा है कि पति के बुलाने पर भी पत्नी ओडिशा जाने को तैयार नहीं हुई. इसके बाद वीरेन्द्र ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. शुक्रवार की सुबह कंपनी के पदाधिकारियों ने घटना की जानकारी वीरेन्द्र के परिजनों को दी.
इसे भी पढे़ं:घायल नदीम को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली मेदांता भेजा गया

