
Giridih: गिरिडीह के नक्सल प्रभावित देवरी चतरो के फतेहपुर मोड़ से बोंगी भाया भेलवाघाटी में हो रहे सड़क निर्माण का ग्रामीणों ने विरोध किया है. ग्रामीणों द्वारा सड़क निर्माण करा रही कंपनी ओम नमः शिवाय कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार और अधिकारियों पर सड़क निर्माण में घटिया सामग्रियों के इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. आरोप लगाते हुए कहा कि सड़क निर्माण योजना की राशि में गिरिडीह पथ प्रमंडल के अधिकारी और कंपनी सीधे तौर पर डाका डाल रही है. मामले की जानकारी पथ निर्माण विभाग के उच्च अधिकारियों को दी गई. मामला संज्ञान में आने पर पथ निर्माण विभाग ने सामग्रियों की जांच कराने की बात कही है.
इसे भी पढ़ें: हिजाब विवाद: कर्नाटक हाईकोर्ट आज सुनाएगा फैसला, बेंगलुरु में जुलूस और सार्वजनिक सभाओं पर प्रतिबंध


जानकारी के अनुसार इस महत्पूर्ण सड़क निर्माण योजना का शिलान्यास साल 2019 में किया गया था. करीब 15 किलोमीटर लंबे इस सड़क निर्माण में ही अरगा नदी पर पुल का भी निर्माण किया जाना है, लेकिन पुल निर्माण योजना में भी गड़बड़ी सामने आ रही है. बता दें कि इस योजना के पूरे होने से गिरिडीह के दोमाडीह, तिलकडीह, सालबहियाहार, बेलातांड समेत दर्जन भर गांव का जमुई समेत गिरिडीह जिला मुख्यालय से आवागामन सुलभ हो जाएगा.

