
Giridih : पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए वोटों की गिनती जारी है. मतों की गिनती सुस्त रफ्तार से होने की वजह से लोगों में आक्रोश देखा गया. देर शाम तक 6 मुखिया पद के प्रत्याशियों की जीत की घोषणा हुई. इसमें सदर प्रखंड के लेदा पंचायत से शोभा देवी के 1 हजार 444 वोट मिले, वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कंचन देवी को 1 हजार 335 वोट मिले. इसी प्रकार कुरुमडीहा के रामेशवर प्रसाद वर्मा 1316 मत प्राप्त हुए, तो दुसरे स्थान पर जगदीश वर्मा 781 वोट मिले.

सदर प्रखंड के पहाड़पुर पंचायत से रुपा मरांडी मुखिया को 1688 वोट मिले, वहीं दूसरे स्थान पर रहे मारसिला बेसरा को 1021 वोट मिले.

इसे भी पढ़ें:मंत्री मिथिलेश ठाकुर का दावा, अब झारखंड में फुटबॉल संघ का विवाद खत्म, लिखा जायेगा नया इतिहास
जबकि जमुआ के हीरोडीह के करिहारी पंचायत के संजय यादव मुखिया के लिए निर्वाचित घोषित हुए. परिणाम के अनुसार संजय यादव को 1 हजार 195 वोट मिले, जबकि दुसरे स्थान पर लक्ष्मण मंडल पर रहे.
मतदान में देरी से लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है. सेकेंड फेज के मतदान को लेकर भी मतगणना जल्द संपन्न कर करना प्रशासन के लिए चुनौती होगी.
इसे भी पढ़ें:ये है गजब की क्लास ! एक ही ब्लैकबोर्ड पर 2 टीचर एक साथ पढ़ाते दिखे हिंदी और उर्दू