
Giridih: गिरिडीह के निमियाघाट थाना क्षेत्र के पोरदाग के गुरुटांड गांव में छत से गिरने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान गांव के मोती महतो के बेटे पिंटू महतो के रूप में की गयी है. पिंटू शनिवार सुबह अपने घर की छत्त पर ही टहल रहा था कि अचानक उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग दौड़े तो देखा कि उसका शव छत्त के नीचे जमीन पर गिरा हुआ है.
टहलते हुए पिंटू महतो अचानक नीचे कैसे गिर पड़ा, यह स्पष्ट नहीं हुआ. लिहाजा, निमियाघाट थाना पुलिस भी पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. मृतक के घर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
इसे भी पढ़ें :अस्पतालों में फिर से देखने को मिल सकती है डरावनी तस्वीरें, जानिए डेल्टा वेरिएंट को लेकर किसने दी ये चेतावनी

