
Giridih: पचम्बा थाना इलाके के दीवानटोला में गुरुवार की सुबह 18 वर्षीय युवक सुंदर सिन्हा का शव उसके घर में फांसी के फंदे से झूलता मिला. परिजनों की माने तो सुंदर सिन्हा ने प्रेम प्रसंग में आत्महत्या किया है. लेकिन आत्महत्या का कारण स्पष्ट नही हो पाया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पचम्बा थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंच पूरे मामले की जानकारी लेकर जांच में जुट गई है. मृतक दीवानटोला निवासी आनंद प्रसाद का बेटा था.
जानकारी के अनुसार सुंदर का किसी युवती से कई महीनो से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन युवती कौन और कहा की थी, इसकी जानकारी नही है. बुधवार की देर रात सुंदर घर पहुंचते ही कमरे में जा घुसा और दूसरे दिन गुरुवार की सुबह उसका शव कमरे में झूलता हुआ मिला. पचम्बा पुलिस मृतक के मोबाइल का सीडीआर निकालने में जुटी है. जिसे मृतक का किस लड़की से अफेयर था, ये स्पष्ट हो सके. फिलहाल पचम्बा पुलिस ने सुंदर का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें : गिरिडीह: गांवा में युवक का गला रेत कर हत्या का प्रयास, आरोपी फरार

