
Girdih: शहर के भंडारीडीह के मवेशी अस्पताल के समीप एक घर में घुस कर रविवार को दामाद बिनोद साहू ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर सास ससुर के साथ मारपीट कर दिया. हैरानी की बात रही की पिटाई से जख्मी माता पिता रपण गुप्ता ने दामाद के साथ बेटी पर भी पीटने का आरोप लगा दिया है. इस दौरान जानकारी मिलने के बाद गिरिडीह नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी भी जवानों के साथ घटनास्थल पहुंच कर जांच शुरू किया. घटना के बाद दोनों तरफ से आरोप भी लगाए जा रहे हैं. इधर मवेशी अस्पताल निवासी रपण गुप्ता और उनकी पत्नी ने अपने दामाद बिनोद साहू पर आरोप लगाते हुए कहा की उनके दामाद बिनोद साहू और उनकी बेटी मटरुखा से हर दो तीन महीना में यहाँ आकर पैसे और जेवर देने की मांग करने लग जाते हैं. और जब इसका विरोध किया जाता है तो उनका दामाद उन्हें पीटने लग जाता है. इसी क्रम में रविवार को दामाद बिनोद साहू और उनकी बेटी घर आ गए, और पैसे के साथ जेवर मांगने लगे. जब विरोध किया तो बिनोद साहू ने घर घुस कर बक्शा तोड़ दिया. और दस हजार समेत बक्शे में रखे जेवर भी निकाल लिया. इतना ही नहीं दोनो दामाद बेटी ने रपण गुप्ता के साथ उनकी पत्नी मोहिनी देवी समेत परिवार के अन्य सदस्य पूजा देवी और काजल कुमारी को लाठियों से पीट दिया. जिसे चारो घायल हुए हैं. और घर में रखे कई समान तोड़ कर फरार हो गए. इधर बिनोद साहू ने भी अपने ससुर रपण गुप्ता पर आरोप लगाते हुए कहा की उनकी बेटी की मौत एक हादसे में होने के बाद वो सूरत में रहकर काम करते है. कुछ दिनों के लिए गिरिडीह आए थे, और अब जा रहे है. लिहाजा, अपनी पत्नी को उसके मायके छोड़ने आए हुए थे. लेकिन उनके सास ससुर अपनी बेटी को रखने के लिए तैयार नहीं हुए. और दोनो ने उन्हें पिटना शुरू कर दिया.

इसे भी पढ़ें: गढ़वा से अपहृत नाबालिग छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से बरामद, आरोपी अली राजा गिरफ्तार