
Giridih: कई जिले के एसपी को उनके सरकारी नंबर पर कॉल कर एटीएम पासवर्ड और ओटीपी मांग कर एकांउट से पैसे टपाने की कोशिश करने वाले चार साइबर अपराधियों को गिरिडीह साइबर थाना पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया.
जेल भेजे गए अपराधियों में अहिल्यापुर के चिकसोरिया गांव निवासी रुपेश मंडल, योगेन्द्र मंडल, अहिल्यापुर के ही घोषको गांव निवासी उमेश वर्मा और दुमका के रामगढ़ गांव निवासी चंदन मंडल शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- रामगढ़ की कांग्रेस विधायक ममता देवी ने सरकारी सुरक्षा लौटायी


साइबर थाना पुलिस ने इन अपराधियों के पास से पांच मोबाइल, सात सिम कार्ड, एटीएम कार्ड और कई पासबुक भी जब्त किये हैं. साइबर थाना प्रभारी सुमन मंडल ने इन अपराधियों को दो दिन पहले अहिल्यापुर के सामलिट्टी गांव से अपराध करते रंगेहाथ गिरफ्तार किया था.




चारों की गिरफ्तारी के बाद ही यह खुलासा हुआ कि चारों मिलकर अपराध कर रहे थे हालांकि इनमें दो अपराधियों के साइबर क्राइम की तकनीक सीखने की बात भी कही जा रही है.
लेकिन सीखने के क्रम में ही नौसिखुवा समेत चारों अपराधी कई जिलों के एसपी तक को उनके सरकारी नंबर पर फोन कर ओटीपी और पासवर्ड की मांग कर बैंक खातों से पैसे उड़ाने का प्रयास करते रहे हैं. लेकिन कोई सफलता नहीं मिली.
वहीं इन अपराधियों ने यूपी, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात के कई खाताधारकों को फोन कर ठगी की.
इसे भी पढ़ें- पंजाब के सीएम ने केंद्र को किया आगाह, कहा- पाकिस्तान चाहता है अशांत पंजाब