
Giridih : तिसरी थाना क्षेत्र के तिसरी पिकेट में पोस्टेड सीआरपीएफ के 55 वर्षीय हेड कांस्टेबल अशोक कुमार की मौत रविवार की सुबह हार्टअटैक से हो गयी. मौत के बाद मृतक के शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया.
इसके बाद बस पड़ाव स्थित सीआरपीएफ कैंप में मृतक को राजकीय सम्मान के साथ श्रद्धाजंलि दी गयी. मौके पर सीआरपीएफ के प्रभारी कमांडेट गोपाल कुमार गुप्ता, द्धितीय कमांडेट तिलकराज के अलावे सहायक कमांडेट महेन्द्र कुमार समेत कई जवान थे.
इसे भी पढ़ें : डॉ अजय कुमार की कांग्रेस में हुई वापसी, बोले- मेरे डीएनए में ही कांग्रेस
श्रद्धाजंलि के बाद जवान के पार्थिव शरीर को वाहन द्वारा उनके गृहजिला भेजा गया. जानकारी के अनुसार मृतक हेड कांस्टेबल अशोक कुमार उत्तर प्रर्देश के फिरोजाबाद जिले के रहने वाले थे. और सीआरपीएफ 7वीं बटालियन गिरिडीह के तिसरी पिकेट में पोस्टेड थे. इसे पहले वे छत्तीसगढ़ और जम्मू-कश्मीर में पोस्टेड थे.
छत्तीसगढ़ में नक्सली संगठन के साथ मुठभेड़ के तीन साल बाद साल 2017 में उनकी पोस्टिंग गिरिडीह के तिसरी पिकेट में हुई थी.
इसे भी पढ़ेंः किसानों की नाराजगी देख मजबूरी में अकाली दल ने एनडीए से तोड़ा नाता: सुखदेव ढींढसा