
Giridih : गांडेय के अहिलयापुर थाना क्षेत्र के रशनजोरी के कोलडीह गांव में सोमवार की मध्य रात्रि में अपराधियों पुलिस की वर्दी में डकैती की घटना को अंजाम दिया. गृहस्वामी द्वारिका राणा समेत परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर पोने दो लाख नकद, जेवर समेत महंगे सामान ले उड़े. बताया जा रहा है कि अपराधियों के पास हथियार भी था.
द्वारिका राणा के घर पुलिस वर्दी में अपराधियों ने करीब 1 घंटे में घटना को अंजाम दिया. घटना के कुछ घंटे बाद जानकारी मिलने पर गांडेय थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली.
इसे भी पढ़ें:अविनाश पांडेय होंगे झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी
जबकि गृहस्वामी द्वारिका राणा ने अहिल्यापुर पुलिस को घटना की सूचना लिखित रूप में दी है. बताया जा रहा है कि रात ढाई बजे चार व्यक्ति पुलिस की वर्दी में द्वारिका राणा के घर दीवार फांद कर घुसे. जिसके बाद घर में हाथियार का भय दिखाकर घटना को अंजाम दिया गया.
जानकारी मिलने के बाद सदर एसडीपीओ अनिल सिंह और गांडेय थाना प्रभारी भी घटनास्थल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली.
थाना प्रभारी अनिल कुमार की माने तो पुलिस वर्दी में अपराधियो ने जिस द्वारिका राणा के घर डकैती की घटना को अंजाम दिया. उसका एक बेटा पहले साइबर अपराध के मामले में जेल जा चुके हैं.
इसे भी पढ़ें:पटना की सड़कों पर छात्रों का प्रदर्शन, लाठीचार्ज में कई घायल