
Giridih : केंद्र सरकार द्वारा सेना भर्ती प्रक्रिया में परिवर्तन कर अग्निपथ योजना लागू करने का विरोध अब भी जारी है. इसी क्रम में सोमवार को गिरिडीह कांग्रेस की जिला कमेटी ने हर विधानसभा क्षेत्र में सत्याग्रह आंदोलन किया. जमुआ में सत्याग्रह का नेतृत्व कांग्रेस नेत्री डाक्टर मंजू कुमारी ने की. वहीं सदर विधानसभा में अंबेडकर चौक पर सत्याग्रह आंदोलन का नेतृत्व जिला अध्यक्ष नरेश वर्मा ने किया. कांग्रेस नेताओं ने इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों सेनाओं में भर्ती प्रक्रिया योजना अग्निपथ के खिलाफ जमकर मोदी सरकार के विरोध में नारेबाजी की और योजना को युवाओं के भविष्य साथ खिलवाड़ बताया. साथ ही ये भी कहा कि कम से कम केंद्र सरकार को देश की सुरक्षा मुद्दे पर इतना भद्दा मजाक नही करना चाहिए. सीधे तौर पर देश के युवा इस योजना से प्रभावित होंगे. इस दौरान सत्याग्रह में कांग्रेस नेता अमित सिन्हा, महमूद अली खान लड्डू, पोरेश नाथ मित्रा, प्रोफेसर मुकेश साहा, सतीश केडिया समेत कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें: पंडरा डबल मर्डर केस : आपत्तिजनक हालत में चंदा देवी ने देखा, इस वजह से दिया घटना को अंजाम