
Giridih : चक्रवर्ती सम्राट जरासंध की जयंती मंगलवार को गिरिडीह में धूमधाम से मनायी गयी. चंद्रवंशी युवा समाज के तत्वाधान में आयोजित जरासंध जयंती को लेकर शहर में रैली का आयोजन किया गया रैली का नेतृत्व युवा समाज के संयोजक भीम चंद्रवंशी ने किया.
जरासंध चौंक पर महाराज जरासंध के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. जयंती समारोह के दौरान काफी संख्या में चंद्रवंशी समाज के लोग मौजूद रहे. इस दौरान चंद्रवंशी युवा समाज के संयोजक भीम चंद्रवंशी ने दीप जलाया.
इसे भी पढ़ें :लापरवाहीः मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण नहीं कर रहे अधिकारी, राज्य में एक फीसदी भी नहीं हुआ है इंस्पेक्शन


जरासंध चौक पर मौजूद चंद्रवंशी समाज के युवाओं के बीच कहा कि समाज की एकता युवाओं की एकजुटता पर निर्भर है.




महाराज जरासंध के कार्यों को युवाओं ने ही आगे बढ़ाया है और इसी कारण समाज भी आगे बढ़ा है. कार्यक्रम स्थल में भजन-र्कीतन का भी आयोजन किया गया. समाज के युवाओं ने महाराज जरासंध की आरती भी की.
कार्यक्रम में मनोज चंद्रवंशी, दिनेश चंद्रवंशी, रविराज चंद्रवंशी, संतोष कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद, सतीश कुमार, राजकुमार चंद्रवंशी, कुंदन चंद्रवंशी, समीर चंद्रवंशी समेत कई मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें :कोविड के मरीजों पर यूनानी दवाइयों का पहला ट्रायल सफल होने के बाद दूसरा ट्रायल शुरू