
Giridih: पचम्बा के रानी सती दादी मंदिर का 50 साल पूरे होने के मौके पर स्वर्ण जयंती महोत्सव मनाया गया. इस दौरान आयोजन समिति के सदस्यो में राजा बंसल, प्रभात बगेडिया समेत अन्य सदस्यों के नेतृत्व में कई अनुष्ठान किए गए. दादी रानी सती का अखंड ज्योति जलाया गया. मौके पर दो दिवसीय मंगल पाठ का भी आयोजन किया गया. मंगल पाठ में कई महिलाएं शामिल हुई और दादी रानी सती का पाठ कर सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा.
अखंड ज्योति में भक्तो ने पूर्णाहुति भी प्रदान किया. मौके पर आयोजन समिति की ओर से दादी रानी सती का भव्य दरबार सजाया गया था. स्थानीय गायक आकाश दधीचि ने भजन पेश कर भक्तो को भक्ति की रसवर्षा में भिगोया. पूजा अर्चना और मंगल पाठ देर रात तक जारी रहा. पचम्बा के रानी सती दादी मंदिर के स्वर्ण जयंती महोत्सव को सफल बनाने में कमल, अट्टू केडिया, रवि डालमिया, रानू बगेडिया, मंजू देवी बगेडिया, चांद केडिया, बिमल केडिया मुरारी डालमिया समेत कई भक्तो का भूमिका महत्वपूर्ण रही.


इसे भी पढ़ें: Big Breaking: बन्धु तिर्की के आवास पर सीबीआई ने की छापेमारी

