
Giridih : शहर से लगातार हो रहे गोवंशों की चोरी और प्रतिबंधित मांस की ब्रिकी से अब गोवंश मालिक परेशान हो रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को गिरिडीह नगर थाना में आवेदन देकर नगीना सिंह रोड स्थित आजाद नगर निवासी सन्नी ने गोवंश तस्करों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पिता असांर अहमद ने घर के सदस्यों के लिए दो गोवंश का पाला था.
जिसे गौतस्करों द्वारा चोरी कर कसाई मुहल्ला पहुंचा दिया गया. आवेदन देकर सन्नी ने आरोप लगाया कि कसाई मुहल्ला तरफ ले जाते हुए दो तस्करों को सीसीटीवी फुटेज में देखा गया.
इसे भी पढ़ें :उत्तराखंड : सीएम तीरथ सिंह रावत ने की इस्तीफे की पेशकश


यही नहीं सीसीटीवी फुटेज में गायों की चोरी करने वालों में सामू मियां, रीतिक उर्फ देभील और रिजवान शामिल है. जो दूधारु गोवंशो की चोरी कर कसाई मुहल्ला पहुंचा रहे हैं.


सन्नी ने नगर थाना को दिए आवेदन में यह भी आरोप लगाया कि गोवंश की चोरी में इनके अलावे करीब 20 और लोग शामिल हैं. जो शहर के अलग-अलग इलाकों से गोवंश की चोरी कर कसाई मोहल्ला में बेचते हैं. जहां प्रतिबंधित गोमांस का कारोबार अब भी खुले तौर पर किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें :अब गर्भवती महिलाएं भी ले सकेंगी कोरोना वैक्सीन, सरकार ने इस रिपोर्ट के बाद दी मंज़ूरी