
Giridih: गिरिडीह जिले में घरेलू गैस सिलेंडर के अवैध तरीके से इस्तेमाल को लेकर छह नर्सिंग होम के खिलाफ केस दर्ज किये गये हैं. इनमें तीन के खिलाफ गिरिडीह नगर थाने में और तीन के खिलाफ पचंबा थाने में केस दर्ज हुए हैं.
सदर प्रखंड के प्रखंड आपूर्ति अधिकारी राजीव रंजन कुमार के आवेदन पर बुधवार देर शाम नगर थाना में थाना कांड संख्या 14/21 दर्ज किया गया, जिसमें भंडारीडीह स्थित आज़ाद नर्सिंग होम, कचहरी रोड स्थित नवजीवन नर्सिंग होम और नेताजी चौक स्थित रोटरी नेत्र हॉस्पिटल शामिल हैं.
थाना को दिये आवेदन में प्रखंड आपूर्ति अधिकारी राजीव रंजन ने कहा है कि आग से बचाव को लेकर सुरक्षा उपाय की व्यस्था देखने को लेकर जांच टीम गठित की गयी थी. जांच के दौरान ही बीते आठ और नौ जनवरी को इन तीनों नर्सिंग होम की भी जांच की गयी. जांच के क्रम में तीनों नर्सिंग होम घरेलू गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते पाया गये.
वहीं, पचम्बा थाना में भी इसी आरोप में नवदीप नर्सिंग होम, क्रिस्टिन नर्सिंग और जीवनधारा नर्सिंग होम के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
सभी नर्सिंग होम के खिलाफ एलपीजी कॉरपोरेशन एक्ट के तहत केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
इसे भी पढ़ें – कुख्यात अपराधी सुरेंद्र बंगाली से जुड़े दस्तावेज सिविल कोर्ट से गायब