
Giridih : जैन समुदाय के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थली मधुबन के तेरहपंथी कोठी में रविवार को जैन समाज ने दीक्षा समारोह का आयोजन किया. इस समारोह के लिए करीब 15 हजार वर्ग फुट भव्य पंडाल बनाया गया था. जहां 15 हजार से अधिक जैन समुदाय के लोगों हिस्सा लेने पहुंचे हैं.
Slide content
Slide content
समारोह चार आईआईटीएन छात्रों ने जैन मुनि श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज के सानिध्य में दीक्षा ली. समारोह के दौरान मंच का एक हिस्सा अचानक अधिक भार के कारण टूट गया. बताया जा रहा है कि जिस वक्त के ये हादसा हुआ उस समय मंच पर जैन मुनि विशुद्ध सागर जी महाराज समेत कई जैन मुनियों के सानिध्य में चारो आईआईटी छात्रों का दीक्षा कार्यक्रम शुरू किया गया था. इससे LCD स्क्रिन गिर गयी लेकिन किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ.
इसे भी पढ़ें : चतरा : अफीम की खेती करने वालों पर पुलिस की नजर, ड्रोन से की जा रही है निगहबानी