
Giridih : भाजपा नगर कमेटी ने सोमवार को शहर के अंबेडकर चौक में धरना देकर पंजाब में पीएम मोदी के काफिले को रोके जाने का विरोध किया. धरने के माध्यम से बीजेपी नेताओं ने पंजाब सरकार की आलोचना की. इस दौरान पार्टी के कई नेताओं ने मौन धारण कर घटना का विरोध किया.
प्रदर्शन में पार्टी के अध्यक्ष महादेव दुबे, किसान मोर्चा के अध्यक्ष दिलीप वर्मा, नगर अध्यक्ष हरमिंदर सिंह बग्गा, संदीप डंगाईच समेत कई नेता शामिल रहे. तीन घंटे के धरने के दौरान भाजपा नेताओं पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इसे भी पढ़ें:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हुए कोरोना पॉजिटिव, सीएमओ ने की पुष्टि





