
Giridih: नगर निगम में गुरुवार को भाजपा नेताओं ने डिप्टी मेयर का घेराव किया. डिप्टी मेयर से मिलने पहुंचे भाजपा के नगर अध्यक्ष हरमिंदर सिंह बग्गा, भाजपा नेता चुन्नूकांत, संदीप डंगाईच और मोती लाल उपाध्याय ने इस दौरान डिप्टी मेयर से कहा कि निगम द्वारा हाल में पारित सभी योजनाओं में धांधली की शिकायत है. मौके पर डिप्टी मेयर ने कहा कि उन्हें इस तरह के किसी बात की जानकारी नहीं है. ये सब किसके इशारे पर हो रहा है इसकी जानकारी भी नहीं है.
भाजपा नेताओं ने कहा कि स्थिति ऐसी है कि ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए निगम ने शहरी क्षेत्र में कई ऐसी योजनाओं को स्वीकृति दी है, जिसकी जरूरत नहीं थी. कहा कि लाखों रूपये की लागत से पुरानी योजनाओं को ही शुरू किया.
इसे भी पढ़ें:IMA का अल्टीमेटम, डाक्टरों की सुरक्षा पर सरकार ले निर्णय नहीं तो हड़ताल पर जाएंगे राज्य भर के डॉक्टर


मौके पर ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि वार्ड नंबर 10 में करोड़ो की लागत से सड़क निर्माण, पुलिया और नाला निर्माण किया जा रहा है. वार्ड नंबर 10 के जिन स्थानों पर निर्माण कार्य हो रहा है वहां एक बार भी उपनगर आयुक्त और डिप्टी मेयर ने जांच नहीं की. कहा कि उक्त क्षेत्रों में जब सड़क और नालियों का निर्माण हो चुका है तो इसकी क्या जरूरत है.




कहा कि बगैर सोचे-समझे पार्षदों के बोर्ड की बैठक में योजनाओं को स्वीकृति दे दी है. भाजपा नेताओं ने कहा कि टैक्स कलेक्ट करने को लेकर भी निगम का रवैया सही नहीं है. उन्होंने आकांक्षा वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर सवाल उठाया.
इसे भी पढ़ें:राहुल गांधी की याचिका पर 16 जून को होगी सुनवाई, ‘सभी मोदी चोर हैं’ कहने पर दर्ज है केस