
Giridih : शहर के बक्सीडीह रोड के हाई स्कूल के समीप सोमवार को हुए सड़क हादसे में 17 वर्षीय सब्जी विक्रेता अरमान कुरैशी की मौत हो गई. जबकि उसका साथी आफताब उर्फ सुगना गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतक शहर के कुरैशी मुहल्ला का रहने वाला था. तो आफताब शहर के व्हिट्टी बाजार का रहने वाला. घायल युवक को सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसे धनबाद रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ले गई. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर परिजन और मुहल्ले के लोग अस्पताल पहुंचे. जहां पूरा अस्पताल परिजनों के चित्कार से मर्महात दिखा.

इसे भी पढ़ें : गिरिडीह : गांवा के लापता युवक का दूसरे दिन भी नहीं मिला सुराग

जानकारी के अनुसार मृतक अरमान अपने दोस्त आफताब के साथ शहर के व्हिट्टी बाजार हटिया से बाइक से सब्जी का स्टॉक लेकर बक्सीडीह होते हुए शहर के अलकापुरी किसी सब्जी दुकानदार को स्टॉक पहुंचाने जा रहा था. दोनो जब बक्सीडीह के हाई स्कूल के समीप पहुंचे. तो विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रैक्टर ने इन दोनो के बाइक को सामने से टक्कर मार दिया. इस घटना में बाइक सवार अरमान की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं आफताब का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
इसे भी पढ़ें : सीएम रोगी सहायता योजना के तहत मरीजों को दस हजार रुपये तक की मदद