
Giridih: पचम्बा थाना इलाके के तेलोडिह गांधी मैदान के समीप गुरुवार की सुबह ऑटो चालक मोहम्मद असलम (40 वर्ष) का शव रेलवे ट्रैक में पड़ा मिला. मृतक तेलोडीह के खुट्टातोला गांव का रहने वाला था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है. पुलिस की माने तो असलम की मौत ट्रेन से कटकर हुई है. हालांकि मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट पता चल पाएगा. जानकारी के अनुसार मृतक बुधवार की रात अपनी पत्नी को ऑटो चलाने की बात कहकर घर से निकला था. लेकिन इसके बाद मृतक दुबारा घर नही लौटा. जबकि दूसरे दिन गुरुवार को उसका शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला.
इसे भी पढ़ें: पोषण सखियों को कार्यमुक्त करने के सरकारी आदेश को हाईकोर्ट में दी गयी चुनौती