
Giridih : जिले में कोरोना लगातार पांव पसार रहा है. अब ऐसे में जानकारी मिल रही है कि स्वास्थ्य विभाग के जिला आरसीएच पदाधिकारी सह अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सिद्धार्थ सन्यॉल कोरोना की चपेट में आ गये हैं. सोमवार को उनकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है.
डॉ. सिद्धार्थ सन्यॉल के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि सिविल सर्जन डॉ. शिव प्रसाद मिश्रा ने भी की है. उन्होंने बताया कि उनकी हालत समान्य है. चिंता की कोई बात नहीं है.
इसे भी पढ़ें:केवल पाबंदियां ही नहीं, बचाव की तैयारी पर श्वेतपत्र जारी करे राज्य सरकारः दीपक प्रकाश

