
Giridih : सुभाषचंद्र बोस की 125 जयंती के मौके पर ABVP समेत कई छात्र संगठनों के लोगों ने नेता जी को याद किया. उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया.
Slide content
Slide content
इसे भी पढ़ें : रांची : डीटीओ ने चलाया जांच अभियान, 37 वाहनों से वसूला गया 3,84,150 जुर्माना
छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट यूनियन के सदस्यों ने नेता जी को याद किया. यूनियन के अध्यक्ष अनिल कुशवाहा और गिरिडीह कॉलेज के लेक्चरर डॉ. बलभद्र सिंह के नेत्तृव में यूनियन प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. यूनियन के राज्य सचिव रमेश डेनियल भी मौजूद रहे.
माल्यार्पण के बाद ही ऑफलाईन पोस्टर मेकिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें यूनियन के कई सदस्यों ने हिस्सा लिया.
माल्यार्पण में यूनियन के उमेश वर्मा, प्रीति वर्मा, कपिल कुमार, मुस्कान और चांदनी समेत कई मौजूद थे. छात्र संगठन के माल्यार्पण के दौरान नगर मंत्री बबलू यादव, रोशन राय, राहुल मोर्या, कृष्णा यादव समेत कई मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : घाटशिला : जनशक्ति कल्याण समिति ने नेताजी को श्रद्धासुमन अर्पित किये