
Giridih : आम आदमी पार्टी के कोर कमेटी की बैठक सोमवार को की गयी. इस दौरान बैठक में पार्टी के जिला संयोजक सागर चौधरी के साथ पार्टी के प्रदेश प्रतिनिधि कृष्ण मुरारी शर्मा भी शामिल हुए. बैठक के दौरान जिला संयोजक सागर ने मौजूद कार्यकर्ताओं के बीच पार्टी को मजबूत बनाने के लिए ग्राउंड स्तर पर काम करने का सुझाव दिया.
जिला में सदस्यता अभियान में भी तेजी लाने की बात कही गयी. जिला संयोजक ने इस दौरान कार्यकर्ताओं से कहा कि राज्य में कांग्रेस के सहयोग से चल रही हेमंत सरकार को लोग अभी देख रहे हैं, एनडीए की सरकार को पहले ही परख चुके हैं. बैठक में अभिषेक सिन्हा, रोहित वर्मा, मनोहर वर्मा, राहुल कुमार समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें:Jharkhand News : भवन निर्माण विभाग के 21 Junior Engineers का तबादला

