
Giridih: पचम्बा थाना इलाके के खरियोदीह डैम में नहाने के क्रम में एक युवक डूब गया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर गोताखोर को बुलाकर युवक को डैम से निकालने में जुटी है. देखते ही देखते डैम पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई है. जानकारी के अनुसार दो माह बाद युवक की शादी होने वाली थी. लिहाजा युवक के अब भी डैम में डूबे होने के कारण परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
इसे भी पढ़ें:क्रियायोग विज्ञान के प्रसार के 105 वर्ष, स्थापना दिवस पर जानिए योगदा सत्संग सोसाइटी का सफरनामा