
Giridih : तीन दिवसीय राम जानकी विवाह महोत्सव के अंतिम दिन बुधवार को गिरिडीह शहर के कुटिया गली रोड स्थित प्राचीन सिद्धपीठ महावीर मंदिर में भगवान राम की भव्य बारात निकाली गयी. जिसे देखने हजारों की संख्या में लोग जुटे.
विवाह महोत्सव के आयोजक नीलकमल भरतिया समेत मंदिर समिति के अध्यक्ष सज्जन खंडेलवाल, प्रकाश खंडेलवाल, लाल केडिया, आशीष जालान, और गोपाल डंगाईच के नेत्तृव में यात्रा निकाली गयी. जिसमें कोलकाता के कालाकारों को शामिल किया गया. भगवान राम, माता सीता, भगवान लक्ष्मण, संकट मोचन हनुमान समेत राजा जनक और राजा दशरथ का रूप लेकर कलाकारों ने लोगों का मन मोहा. मौके पर राम के नारे लगाये गये.
इसे भी पढ़ें:हेलिकॉप्टर क्रैश में CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी का निधन, भारतीय वायुसेना ने ट्वीट कर दी जानकारी



समूचा शहर राम-जानकी विवाह के मौके पर निकले राम बारात देख मंत्रमुग्ध हो गया. मौके पर शहर के गायक कलाकारों की टीम आकाश दधीच, अनिल-विकास अग्रवाल राम भक्तों को झूमने वाले भजन पेश किया.
आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने परंपरा के अनुसार राम बारात में शामिल भगवान राम समेत बारातियों का स्वागत किया. मौके पर शादी के सभी विधान किये गये.
आयोजन को सफल बनाने में पवन जालान, मंदिर के पुजारी आचार्य रघुनंदन जी, अमित बंसईवाला ने महत्पूर्ण भूमिका निभायी.
इसे भी पढ़ें:मुख्यमंत्री ने 28 लाख 45 हज़ार 759 लाभुकों के बीच 11 अरब 27 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियां बांटी