Giridih: गिरिडीह जिले लॉकडाउन से अब तक 71 हजार कोरोना जांच हो चुकी है. इनमें सबसे अधिक 30 हजार आरटीपीसीआर टेस्ट हुए हैं जबकि 25 हजार के करीब ट्रूनेट जांच की संख्या है. वहीं एंटीजन टेस्ट जांच रिपोर्ट की संख्या 15 हजार के करीब है. मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग से यह जानकारी मिली है.
लॉकडाउन से लेकर अनलॉक की प्रकिया शुरू होने तक जिले में 2200 से अधिक एक्टिव केस रहे. जबकि 2254 संक्रमित इलाज के बाद ठीक भी हुए. अब तक नौ संक्रमितों की जिले में मौत हो चुकी है. इसमें बगोदर से एक, सदर प्रखंड के शहरी क्षेत्र के नगीना सिंह रोड से एक, पीरटांड प्रखंड के पालगंज से एक वृद्ध के अलावे पचंबा के एक संक्रमित शामिल हैं.
स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना के कुछ संक्रमितों की मौत रांची में भी हुई. इनमें जमुआ और बगोदर प्रखंड के संक्रमित शामिल हैं जिनकी इलाज के दौरान रांची के अलग-अलग मौत हुई थी.
इधर सिविल सर्जन डॉ अवधेश सिन्हा के अनुसार स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर अभियान चलाकर जिले में डोर-टू-डोर कोरोना के सैंपल कलेक्शन किये जा रहे हैं. हालांकि अभियान दो दिनों से बंद पड़ा है.
इसे भी पढ़ें – ड्रग्स केस में NCB ने किया रिया को गिरफ्तार, मेडिकल टेस्ट की तैयारी शुरू