
Giridih : गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के डोंगो गांव में मंगलवार की शाम वज्रपात से 40 वर्षीय सलामत अंसारी की मौत हो गयी. मृतक सलामत की मौत धनबाद के अशर्फी अस्पताल में इलाज के दौरान हुई. सलामत की मौत के बाद परिजन काफी परेशान हैं. बताया जा रहा है कि मृतक पर ही परिवार की जिम्मेदारी थी.
जानकारी के अनुसार मृतक सलामत अंसारी मंगलवार दोपहर अपने घर से कुछ दूरी पर बैल चरा रहा था. इसी दौरान वज्रपात होने से सलामत गंभीर रुप से झुलस गए. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीण उसे के नवजीवन नर्सिंग होम ले गए.
जहां उसकी हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने धनबाद रेफर कर दिया. अशर्फी अस्पताल में इलाज के क्रम में सलामत की मौत हो गयी.
इसे भी पढ़ें :बिहारः खगड़िया में बाढ़ ने मचायी तबाही, पानी के दबाव से टूटा बांध, सब कुछ डूबा