Giridih : वज्रपात से जिले में दो लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि दर्जनों ग्रामीण घायल हो गए. घायलों का इलाज अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. जिनमें कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. जिनका इलाज गिरिडीह सदर अस्पताल में चल रहा है.
इसे भी पढ़ें-हिंदपीढ़ी पहुंचे बाबूलाल मरांडी, चिकनगुनिया-डेंगू से पीड़ित मरीजों से मिले
अलग-अलग स्थानों पर बिजली ने ढाया कहर
बताया जाता है कि धनवार के तीन अलग-अलग स्थानों पर व्रजपात की घटना हुई है. जिसमें एक की मौत हो गयी. जबकि 13 ग्रामीण घायल हुए है. सभी लोग खेत में काम करने पहुंचे थे. तभी बारिश से बचने के लिए सभी लोग एक पेड़ के नीचे छिप गए थे और इसी दौरान वज्रपात हुआ. जिससे सभी लोग वज्रपात की चपेट में आ गए. गिरिडीह सदर प्रखंड के खुटवाढाब गांव में भी कमोवेश इसी प्रकार का हादसा हुआ. यहां भी खेत में काम करने के दौरान आसमानी बिजली गिरने से एक की मौत हो गई. जबकि दो ग्रामीण बुरी तरह झुलस गए. दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें-विजय माल्या की लंदन स्थित कोठी में टॉयलेट सीट पर भी सोना चढ़ा है : रिपोर्ट
वज्रपात से इस वर्ष अब तक हो चुकी हैं सैकड़ों मौत
झारखंड के विभिन्न इलाके में हुये वज्रपात में इस वर्ष अबतक सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है. खनिज क्षेत्र होने के कारण झारखंड में बारिश के मौसम में वज्रपात की अधिक घटना होती है. जिसमें हर वर्ष सैकड़ों लोगों समेत सैकड़ों मवेशियों की भी मौत होती है.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.
Comments are closed.