
Giridih : गिरिडीह के जमुआ थाना क्षेत्र के बेलकुंडी गांव में रविवार को अलग-अलग घटनाओं में एक महिला सहित दो लोगों की हत्या की खबर सामने आयी है.एक ही गांव में एक ही दिन में दो हत्याओं से गांव समेत पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
इसे भी पढ़ेंःएनएच 33 का नाम कांग्रेस ने रखा ‘भाजपा हड्डी तोड़ हाईवे’
जमीन विवाद और दहेज बना हत्या का कारण


बेलकुंडी गांव में हुई पहली हत्या की घटना के पीछे जमीन विवाद का कारण बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक जमीन संबंधी विवाद के कारण मृतक खोशी यादव की हत्या पीट-पीटकर उप मुखिया राहुल साव के सामने उसके भाई और भतीजे ने कर दी. बताया गया कि खोशी यादव का अपने भाई के साथ ही जमीन विवाद चल रहा था. जमीन विवाद के कारण ही खोशी यादव को पीट-पीटकर मार डाला गया. वहीं दूसरी घटना में इसी गांव के मुरली यादव की पत्नी बबिता देवी (22) की जान भी मारपीट में चली गई. मृतका के पिता ने बेंगाबाद के छोटकी खरगडीहा निवासी सुरेश यादव, अपनी बेटी के पति, सास, ससुर, भैंसुर और अन्य पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है.


इसे भी पढ़ेंः आधुनिकता के प्रभाव में ना आए आदिवासी समाज : मुकुंद नायक
पुलिस पड़ताल में जुटी
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दोनों मामलों की जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी.