
Giridih : जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. शुक्रवार को जिले में 152 कोरोना के नए मामले सामने आए. वहीं दो संक्रमितों की मौत भी हुई. इसमें एक संक्रमित की मौत बदडीहा कोविड सेंटर में हुई. दुसरे संक्रमित की मौत मधुपूर में होने की बात कही जा रही है.
जानकारी के अनुसार मृतक गिरिडीह शहरी क्षेत्र के सहाना गली का रहने वाला था. जो शहर में टायर की दुकान चलाता था. इधर जिले में आए नए केस के बाद अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 770 के करीब पहुंच गयी है. तो करीब 60 संक्रमितों के ठीक होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज भी किया गया है.
शुक्रवार को आए नए मामलों में सबसे अधिक संक्रमितों की संख्या सदर प्रखंड में ही बतायी जा रही है. दुसरे नंबर डुमरी में 22, जमुआ-पीरटांड में 10-10 नए मामलों की पुष्टि हुई है. इसी प्रकार गांवा में 9, बिरनी में 4, बेंगाबाद में 1, देवरी में 7, गांडेय में 1 संक्रमित मिलने की बात कही जा रही है.


इसे भी पढ़ेःभारतीय नौसेना तैयार, विदेश से ऑक्सीजन लायेंगे युद्धक पोत

