
Giridih : शहर के टावर चौक में सोमवार की शाम छह बजे 14 साल की लड़की ने फांसी लगाकर जान दे दी. लड़की का नाम मिशी कुमारी बताया जा रहा है. वहीं पिता का नाम बांके बरनवाल है. घटना के वक्त घर में पिता बांके बरनवाल, मां और दादा भी मौजूद थे. इसके बाद भी बच्ची ने कब और कैसे फांसी लगाई ये फिलहाल स्पष्ट नहीं है. घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर थाना पुलिस भी घटानस्थल पहुंची.
Slide content
Slide content
इस दौरान पुलिस के मौजूदगी में ही मृतका के शव को नीचे उतारा गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.
इसे भी पढ़ें:चिंता : अब भी बालिग होने से पहले 10 फीसदी बच्चियां बन रही हैं मां
जानकारी के अनुसार मिशी कुमारी शाम को ट्यूशन पढ़कर देर से पहुंची थी. जिसके बाद मां ने देर से आने का कारण पूछा था. जिसे लेकर विवाद हो गया.
जिसके बाद छात्रा नाराज होकर कपड़े बदलने के बहाने से कमरे में चली गयी. जब काफी देकर तक बाहर नहीं निकली तो दरवाजा तोड़ा गया. जहां छात्रा का शव ओढ़नी के सहारे फंदे लटका मिला.
इसे भी पढ़ें:झारखंड पुलिस के 12 अफसरों एवं जवानों को वीरता के लिए पुलिस पदक