
Giridih: सरिया बाजार स्थित गणेश मंदिर के समीप बाइक की डिक्की तोड़कर अपराधियों ने एक लाख 60 हजार की चोरी कर ली. घटना बुधवार की है. पीड़ित बाइक सवार पंकज कुमार ने ने घटना की जानकारी सरिया थाने पुलिस दे दिया है.
ये भी पढ़ें- सितंबर 2019 के बाद पलामू को मिला स्वतंत्र डीआईजी, राजकुमार लकड़ा ने संभाला कार्यभार
जानकारी के अनुसार, घर में शादी समारोह को लेकर पंकज कुमार ने सरिया के एक्सिस बैंक से एक लाख साठ हजार की निकासी कर बाइक की डिक्की में रखा था. डिक्की में नकद रखने के बाद भुक्तभोगी पंकज कुमार पिता के साथ मंदिर के समीप किताब दुकान में खरीदारी करने गया.
ये भी पढ़ें- वेदांता के परामर्श बोर्ड में सेल के पूर्व चेयरमैन प्रकाश कुमार सिंह
खरीदारी कर लौटे पंकज ने देखा कि बाइक की डिक्की टूटी हुई है और डिक्की में रखा सारा पैसा गायब है. जानकारी के अनुसार बहन की शादी के लिए पंकज ने बैंक से पैसों को निकाला था. अपराधियों द्वारा पैसे चुराने की घटना के बाद पंकज और उसके पिता का रो-रोकर बुरा हाल है.
One Comment