
Jamshedpur : घोड़ाबांधा ईलाके की मुख्य सड़क काफी जर्जर हो गई है. सड़क पर लोगों का आवागमन करना दूश्वार हो गया है. विकराल होती समस्या को लेकर भाजपा नेता अंकित आनंद ने जिले के डीसी को पत्र लिखकर क्षेत्र का दौरा करने का आग्रह किया है. उनका कहना है कि इस सड़क से बड़ी आबादी आवागमन करती है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा से लेकर विधायक रामदास सोरेन का आवास भी घोड़ाबांधा में ही है. बावजूद सड़क की अनदेखी की जा रही है.
इन्हें हो रही परेशानी
आलोक विहार सोसाइटी, आनंद विहार, विवेकानंद गार्डेन, सायरा टॉवर, निर्मल विहार, सहारा सिटी, अपना आंगन, साईं हेरिटेज, भुवनेश्वरी ग्रीन सिटी, राधिकानगर, ज्योतिनगर, धुमा कॉलोनी, तिलका बस्ती आदि में रहने वाले लोगों को परेशानी हो रही है.


इसे भी पढ़ें- बॉस को सलाम करो नहीं तो और बुरा अंजाम होगा



