
Ghatshila: पोटका थाना क्षेत्र के बड़ाभूमरी गांव में प्रवीर कुमार मंडल के घर से चोरों ने नगद 25 हजार सहित कुल दो लाख रुपये के गहनों की चोरी कर ली. इस संबंध में भुक्तभोगी प्रवीर मंडल ने कहा कि 28 जून की रात घर में सभी सोये थे. प्रात: 3.30 बजे पत्नी उठी और काम करने कीचन में गई तो देखा कि कीचन के सामने वाला कमरे का खिड़की खुला हुआ है. कमरे में जाने पर पाया कि घर का सामान बिखरा हुआ है एवं आलमारी टूटा है. पूरा सामान की जांच के क्रम में पाया कि सोने की बाली, हार, अंगुठी एवं नगद 25 हजार सहित कुल दो लाख मूल्य का सामान गायब है. घटना की लिखित शिकायत पोटका थाना में की गई है. सूचना पाकर पोटका पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- काफी प्रेरक हैं थ्री इडियट्स के माधवन (फरहान) की रियल कहानी, एक बेटा, एक प्रेमी, एक पति और एक पिता के रूप में देखकर