
Ghatshila: पूर्वी सिंंहभूम के घाटशिला अनुमंडल इलाके धालभूमगढ़ की पांच पंचायतों में शुकवार को बिजली आपूर्ति नहीं होगी. बिजली आपूर्ति विभाग के कनीय अभियंता रवि कुमार नायक ने बताया कि घाटशिला फीडर में हरिणदुकड़ी स्थित जेल से डोभा तक शुक्रवार को सुबह दस बजे से पांच बजे तक 11केवी लाइन में जर्जर पोल एवं तार बदलने का काम होगा. इस कारण जूनबनी पंचायत के सभी गांव में शुक्रवार सुबह 10 बजे से पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी.
इसके साथ-साथ कोकपाड़ा, मोहुलीशोल, नूतनगढ़, कनास पंचायत के सभी गांवों में भी बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. धालभूमगढ़ सब स्टेशन से जोड़शोल तक 11 केवी लाइन का तार बदलने के साथ भी जर्जर पोल बदला जाएगा. इस कारण इन पंचायतों के गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.
ये भी पढ़ें- Chakradharpur Misbehave Case: दलित युवती से छेड़खानी, विरोध करने पर मारपीट, आरोपी युवक हिरासत में

