
Ghatshila : कन्यालुका पंचायत भवन में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि लोकप्रिय विधायक रामदास सोरेन थे. इस दौरान विधायक ने गुड़ाबंदा प्रखंड के कई पंचायतों का दौरा किया. साथ में जिला परिषद सदस्य बेलावती मुर्मू, जिला पार्षद बाघराय मार्डी, गुड़ाबांधा प्रखंड अध्यक्ष सूराई टूडु, मुसाबनी प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन, झामुमो नेता कालीपदो गोराई भी थे.
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लोकप्रिय विधायक रामदास सोरेन ने कई विधवा को वृद्धा पेंशन स्वीकृति पत्र, जरूरतमंदों को कंबल, और फूलो झानो आशीर्वाद योजना के तहत महिलाओं को स्वरोजगार से जुड़ने के लिए कई 10,000 रुपये का चेक सौंपा. इसके पहले विधायक ने कन्यालुका में जाहेरथान और सरना स्थल की चहारदीवारी की आधारशिला रखी. इसके बाद डुमरबंदी गांव में जाहेरथान की चहारदीवारी का शिलान्यास किया. गुड़ाबंदा पंचायत के कई गांवों में प्रधानमंत्री आवास का गृह प्रवेश विधायक रामदास सोरेन की ओर से कराया गया.
इसे भी पढ़ें- पटमदा : ठनठनी में भारी वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार का पैर टूटा