
Ghatshila : घाटशिला महाविद्यालय के एनएसएस यूनिट के साप्ताहिक विशेष शिविर का दूसरा दिन था. सभी वालंटियर्स कॉलेज परिसर में इकट्ठा हुये और अटेंडेंस के बाद वालंटियर्स की एक सभा हुई. इसमें एनएसएस लक्ष्य गीत की प्रस्तुति हुई उसके बाद कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. इंदल पासवान ने दिशा-निर्देश देकर सभी समूह को कार्य आवंटित किया. एक समूह को कॉलेज के एनुअल स्पोर्ट्स के मद्देनजर कूदने का प्लेटफॉर्म बनाने का दायित्व दिया गया. दूसरे को आम पेड़ के चारो तरफ चबूतरा बनाने का दायित्व मिला. तीसरे समूह को परिसर की झाड़ियां साफ करने के कार्य मे लगाया गया. बाकी 4 समूह को परिसर से कचरे की सफाई का दायित्व दिया गया.
वालंटियर्स प्रो. इंदल पासवान और प्रो. सोमा सिंह के नेतृत्व में पंक्तिबद्ध होकर गोद लिए गये गांव बढ़ टोला, पांवड़ा के लिए प्रस्थान कर गये. ग्राम प्रधान और मुखिया से मिलने का प्रयास किया गया. प्रधान से मिलकर गांव के लिए कार्य योजना बनाई गयी. उसके बाद गांव में स्वछता अभियान चलाकार ग्रामीणों से स्वछता बनाए रखने की अपील की गयी. अभिभावकों से मिलकर बच्चों के पढ़ाई लिखाई का हाल जाना और वालंटियर्स ने बच्चों को पढ़ाई मे मदद करने का भरोसा दिलाया.
इसे भी पढ़ें- राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर उपभोक्ता फोरम ने पटमदा में दी कानूनी जानकारी

