
Ghatshila : ब्रेकथ्रू साइंस सोसाइटी घाटशिला आइंस्टीन क्लब के कार्तिक चंद्र गोप की अध्यक्षता में रविवार को फिजिक्स कोचिंग में बैठक आयोजित की गई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 25 मई को समर कैंप का आयोजन किया जाएगा.
इस कैंप में 3 विषयों पर चर्चा किया जाएगा. इसमें मुख्य रूप से खगोल विज्ञान का विकास, पर्यावरण मुद्दा तथा प्रयोग के माध्यम से विज्ञान सीखना शामिल है. इस कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र छात्राएं भाग ले सकते हैं. डेलीगेट शुल्क 10 रुपया रखा गया है. बैठक में मुख्य रूप से चंदन कुंडू, मानस साव, महादेव, रितेश, शुभेंदु, मनीष, उदित, आकाश, निकिता आदि शामिल थे.
ये भी पढ़े : चतरा सदर अस्पताल : डीएस की मनमानी से हॉस्पिटल के स्टाफ परेशान

