
Ghatshila : हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) की लगभग 26 माह से बंद पड़ी सुरदा माइंस के मजदूरों के लिए शुक्रवार का दिन आशा की किरण लेकर आया. अयस्क ढुलाई कार्य शुरू होने को लेकर सुरदा माइंस के अधिकारियों एवं मजदूरों में खुशी देखी गयी. ताम्र अयस्क से लदे वाहन को शुक्रवार को जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन, एचसीएल के निदेशक खनन संजीव कुमार सिंह, डीएफओ ममता प्रियदर्शी आदि ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर एवं हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इससे पूर्व सुरदा माइंस गेट पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से पूजा की गयी, जिसमें सांसद, विधायक सहित सभी अतिथियों ने भाग लिया.
इस मौके पर सांसद ने सुरदा माइंस में फिर से उत्पादन कार्य शुरू होने को मील का पत्थर बताया. उन्होंने कहा कि पिछले 27 माह से हजारों मजदूरों को जिस आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ा, वह काफी पीड़ादायक है. इस दौरान उचित इलाज व आर्थिक तंगी के कारण मरनेवाले मजदूरों के प्रति उन्होंने संवेदना प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि सुरदा माइंस को फिर से शुरू कराने में स्थानीय विधायक रामदास सोरेन का अहम योगदान है. केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक हम लोगों ने माइंस को फिर से शुरू करने के लिए काफी मेहनत की, जिसका सुखद परिणाम आज हम सभी के सामने है. उन्होंने इस एचसीएल के सीएमडी सहित सभी अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों के प्रति आभार प्रकट किया. सांसद ने एचसीएल प्रबंधन से आग्रह किया कि सुरदा माइंस बंद होने से पहले जितने कर्मचारी काम कर रहे थे, उन सभी मजदूरों व कर्मचारियों को जल्द से जल्द काम पर रखना सुनिश्चित करें. विधायक रामदास सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि माइंस के खुलने से क्षेत्र की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी. रोजगार के अवसर मिलेंगे. उन्होंने राखा व चापड़ी माइंस को भी जल्द से जल्द खोलने की मांग एचसीएल प्रबंधन से की.
इसे भी पढ़ें – JAMSHEDPUR : परसुडीह की जर्जर सड़क की वजह से आये दिन हो रहे हादसे, सुधार की उठी मांग

