
Ramgarh: त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के प्रथम चरण के चुनाव के तहत दुलमी, गोला एवं चितरपुर प्रखंड में चल रहे मतदान कार्यों को लेकर शनिवार को रामगढ़ जिले के लिए प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षक जय किशोर प्रसाद ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया.निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक ने पीठासीन पदाधिकारियों से मतदान केंद्र पर चल रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए निर्वाचन संबंधित दिशा निर्देशों के अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने का निर्देश दिया. मौके पर श्री प्रसाद ने सेक्टर दंडाधिकारियों को उनके क्षेत्र में पड़ने वाले सभी मतदान केंद्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करने एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें : IAS पूजा सिंघल प्रकरण : मनरेगा से शुरू हुई जांच का दायरा अवैध खनन और शेल कंपनियों तक पहुंचा