
Garhwa: गढ़वा थाना क्षेत्र के सोह गांव में एनएच-343 पर बाइक और ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस घटना में बाइक पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. एक हालत नाजुक बतायी जा रही है. ग्रामीणों की मदद से उसे इलाज के लिए गढवा सदर अस्पताल भेजा गया.
बाइक सवार तीन लोग तेज रफ्तार और नशे में धुत थे. सभी गढ़वा की ओर आ रहे थे, जबकि ट्रक गढ़वा से छत्तीसगढ़ की ओर जा रहा था. सोह गांव में पहुंचने पर दोनों में आमने-सामने टक्कर हो गयी. इससे दो लोगों की मौके पर मौत हो गयी.
ग्रामीणों ने बताया कि मरने वाला एक सोह गांव का ही रहने वाला है, बाकी लोगों की पहचान नहीं हो पाई है. गढ़वा पुलिस मौके पर पहुंच गयी है. शवों को कब्जा में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें – चेंबर चुनाव का नामांकन 6 से 8 दिसंबर तक, नाम वापसी 10 तक