
Garhwa : गढ़वा जिले के धुरकी थाना क्षेत्र के धोबनी (वर्तमान में सगमा) गांव निवासी नथू यादव के 32 वर्षीय पुत्र सह इंडियन नेवी के जवान ब्रजेश कुमार यादव एवं उनकी मां सोना देवी की सड़क दुर्घटना में राजस्थान में दर्दनाक मौत हो गयी.
जबकि दो अन्य साथियों का इलाज वाराणसी के एक अस्पताल में चल रहा है. घटना शुक्रवार दोपहर की है. ब्रजेश वर्तमान इंडियन नेवी गुजरात मे कार्यरत था.
इसे भी पढ़ेंः सिंह मोड़ में पटाखे की दुकान में लगी आग
दीपावली मनाने के लिए गांव आ रहे थे
घटना के बारे में बताया जाता है कि ब्रजेश कुमार यादव शुक्रवार को गुजरात से अपनी मां सोना देवी को लेकर दीपावली मनाने को लेकर अपने पैतृक गांव धोबनी आ रहे थे. ब्रजेश खुद स्कॉर्पियो ड्राईव कर रहे थे.
इसी दौरान राजस्थान के सुमेरपुर मे इनकी स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना में ब्रजेश व उनकी मां का घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि दो अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गये.
इसे भी पढ़ेंः 5 लाख के नशीले पदार्थ जब्त
उधर, घटना की सूचना मिलते ही धोबनी समेत आस पास के पूरे गांव समेत धुरकी व सगमा प्रखंड में दीपावली की खुशी गम में बदल गयी.
सगमा एवं धुरकी प्रखंड में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. ब्रजेश व उनकी मां का शव आज रात व कल तक पहुंचने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ेंः पलामू जिला परिषद: 15वें वित्त की 1059 योजनाओं का होगा कार्यान्वयन, 1219.76 लाख होंगे खर्च