
Ranchi: झारखंड के गढ़वा के एक सनकी युवक ने अपनी नौ माह की गर्भवती पत्नी की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद वह खुद थाने पहुंच गया और सरेंडर कर दिया.
युवक नागपुर (महाराष्ट्र) में कमाने गया था. उसकी पत्नी से मोबाइल पर बात नहीं हो पायी तो वह गुस्से में काम छोड़कर घर आ गया और पत्नी की हत्या कर दी.
घटना मझिगावां गांव स्थित नवडीहवा टोला की है. आरोपी का नाम अरुण रजवार है. वह हत्या के बाद पत्नी सीमा देवी के शव के पास बैठा रहा और सुबह होते ही पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.
इधर मृतका सीमा के पिता बरडीहा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव निवासी मुरारी रजवार ने कहा कि बेटी की शादी 2019 में करने के बाद अरुण द्वारा लागातार 50 हजार रुपये की मांग कर उसे प्रताड़ित करता था.
इसे भी पढ़ें : दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत, देश के लिए ऐतिहासिक क्षण: धर्मेंद्र प्रधान