
Garhwa : विशुनपुरा प्रखंड क्षेत्र के अमहर खास पंचायत अंतर्गत कोइरी टोला निवासी बनारसी मेहता के घर को अज्ञात लोगों द्वारा बम से उड़ाने का मामला सामने आया है. घटना लगभग बीती रात 1 बजे की है. विस्फोट में बनारसी मेहता के घर का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. घटना की जानकारी मिलते ही मुखिया ललित नारायण सिंह पीड़ित परिवार के घर गए और पुलिस को सूचना दिया.

थाना प्राभारी बुधराम समद पीड़ित के घर जाकर तहकीकात शुरू कर दी है. घटना को घर से 200 मीटर की दूरी से अंजाम दिया गया है. बनारसी मेहता के भाई बलिराम मेहता ने बताया कि विस्फोट की आवाज़ सुनकर हमलोग पूरी तरह से सहम गए. मंगलवार की सुबह बड़ी संख्या में लोग बनारसी मेहता के घर पहुंच कर मामले की जानकारी ले रहे है. वहीं इस घटना से परिजनों के अलावे आस-पास के लोगों में दशहत का माहौल है.
इसे भी पढ़ें: 53rd IFFI: इसराइली फ़िल्म मेकर नदाव लपिड ने ‘कश्मीर फ़ाइल्स’ को क़रार दिया. ‘प्रोपेगेंडा और भद्दा’